होटल में हार्ट अटैक से पुलिस ड्राइवर की मौत
पानीपत, 6 जनवरी (हप्र)
जीटी रोड स्थित एक होटल में महिला मित्र से मिलने आया पुलिस के एक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुआ था। पुलिस लाईन में मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग में तैनात था और वह आजकल पीसीआर चला रहा था। किशनपुरा चौकी पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला मित्र के अनुसार ड्राइवर के सीने में अचानक से दर्द हुआ और उसके बाद वह उसको खुद अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती है, जबकि उसकी पहले एक करीब तीन साल की लड़की भी है। महिला ने बताया कि वह रविवार को दोपहर बाद 2.30 बजे उससे मिलने के लिये होटल में आया था और फिर बाद में उसके सीने में दर्द हुआ तो वह उसको लेकर अस्पताल पहुंची। तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस का भी मानना है कि हार्टअटैक से ही मौत हुई है। किशनपुरा चौकी पुलिस ने सोमवार को मृतक का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। किशनपुरा चौकी प्रभारी आशीष ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है और मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस होटल के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।