For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस कांस्टेबल ने फंदा लगाकर  की आत्महत्या

10:03 AM Sep 26, 2024 IST
पुलिस कांस्टेबल ने फंदा लगाकर  की आत्महत्या
Advertisement

मोरनी, 25 सितंबर (निस)
पुलिस चौकी मोरनी में कार्यरत एक कांस्टेबल ने बाथरूम के दरवाजे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह (30) के परिजनों के बयान पर आत्महत्या के लिए उकसाने पर उसकी मंगेतर के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक वीरेंद्र ने अभी एक माह पहले ही मोरनी पुलिस चौकी में ड्यूटी ज्वाइन की थी और अब आत्महत्या कर ली। पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 11 बजे चौकी के स्टाफ सदस्यों ने खाना खाने के बाद जब वीरेंद्र को नहीं पाया तो वे बाथरूम की ओर ढूंढते हुए गए तो उसे बाथरूम के दरवाजे पर शव लटका पाया। पुलिस स्टाफ कर्मियों ने इस घटना की जानकारी चौकी प्रभारी रविप्रकाश को दी। इंचार्ज ने उच्च अधिकारियों को इस विषय में अवगत करवाया जिसके बाद एसएचओ पृथ्वी सिंह, एसीपी हेडक्वार्टर आशीष,सीन आफ क्राइम रीतिका सैनी आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआवना किया। पुलिस और परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र सिंह जींद निवासी था और उसका वहीं रिश्ता तय हुआ था लेकिन किसी बात को लेकर उसकी अपनी मंगेतर से कहासुनी हुई और उसके बाद विरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement