पुलिस कांस्टेबल 1.75 करोड़ के सोने की लूट में गिरफ्तार
बठिंडा, 5 दिसंबर (निस)
बठिंडा पुलिस ने गुजरात की कंपनी के एक कर्मचारी से पंजाब में 3 किलो 765 ग्राम सोने के गहने लूटने के केस में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष कुमार, निवासी जिला फाजिल्का के रूप में हुई है। आशीष कुमार पंजाब पुलिस का कांस्टेबल है और वह फाजिल्का जिले के अबोहर सिटी थाने में तैनात है। उसके पास से पुलिस ने वह वर्दी भी बरामद कर ली है जो उसने सोना लूट के दौरान पहनी थी। इस सोने के गहनों की कीमत करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए बताई जा रही है। सोना लूटने की यह घटना संगरूर रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल ने बताया कि 4 दिसंबर को इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह मुख्य थाना अफसर सिविल लाइन व उनकी टीम ने बीबीवाला रोड बठिंडा से नार्थ एस्टेट के रास्ते में नाकाबंदी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गगन गैस्ट्रो अस्पताल में संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो 3 किलो 765 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। उन्होंने बताया कि लुटेरे अपनी कार और रुपयों से भरा बैग छोड़कर भाग गये। उन्होंने कहा कि पुलिस अब बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है।