For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस कांस्टेबल ने दूसरे पर तानी एके 47

10:49 AM Jul 10, 2025 IST
पुलिस कांस्टेबल ने दूसरे पर तानी एके 47
Advertisement

संगरूर, 9 जुलाई (निस)
पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी के पास कार का बार-बार हॉर्न बजने से गुस्साए एक पुलिस कांस्टेबल ने दूसरी कार के ड्राइवर प्रिंस कुमार पर एके 47 तान दी। कांस्टेबल ने एके 47 का घोड़ा दबा दिया लेकिन गोली न चलने से बड़ा हादसा टल गया, जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई और गुस्से में आए कांस्टेबल जगदीप सिंह ने दूसरी कार के ड्राइवर प्रिंस पर अपनी कार चढ़ा दी। जिससे उसकी टांग टूट गई। अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति की पहचान गुरदासपुर के गांव तिबड़ वाला निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जो बहादुरगढ़ सेकेंड कमांडो में कांस्टेबल है। कांस्टेबल प्रिंस कुमार के बयान पर पुलिस ने दूसरे कांस्टेबल जगदीप सिंह और उसके साथी गुरप्रीत सिंह, गांव कड़हेड़ी निवासी जसप्रीत सिंह और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कांस्टेबल प्रिंस कुमार के अनुसार, 4 जुलाई को वह अपने दोस्त कुलविंदर सिंह के साथ कार से पंजाबी विश्वविद्यालय जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सामने खड़ी कार को किनारे करने के लिए हॉर्न बजाया। प्रिंस के अनुसार, सामने खड़ी कार में जगदीप सिंह सवार था, जो खुद को सिपाही बता रहा था। कार को किनारे करने के बजाय, कार चालक गुरप्रीत सिंह और अन्य लोग कार से बाहर निकले और झगड़ा शुरू कर दिया और लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा। जगदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए कार से एके-47 निकाली और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। प्रिंस का आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उनका टांग टूट गई और उन पर तलवारों से भी हमला किया।
अर्बन एस्टेट थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना के बाद, दोनों पक्ष समझौते की बात कर रहे थे। देहात के एक पक्ष ने कार्रवाई की मांग की और 7 जुलाई को मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement