मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बहन के ससुराल में हत्या का आरोपी पुलिस जवान राजस्थान से गिरफ्तार

10:20 AM Jun 30, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव घसोला में हत्या का आरोपी पुलिस जवान साकेत शर्मा राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 जून (हप्र)
अपनी बहन के ससुराल गांव घसोला में गोलियां दागकर हत्या कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान पुलिस ने चुरू में गिरफ्तार कर लिया है। रतननगर थाना इलाके के गांव खुडेरा बड़ा गांव में ग्रामीणों व पुलिस के घेरे में आने के बाद जवान ने मशीनगन से एक हवाई फायर भी किया लेकिन पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एमपी-5 सब मशीन गन बरामद कर ली है। सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा निवासी दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर सीपीआर में पोस्टेड है। बहन की शादी से पहले बहनाेई द्वारा सरकारी नौकरी लगे होने की झूठ से खफा होकर पुलिस जवान ने दादरी के गांव घसोला पहुंचकर जीजा की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस के समक्ष आरोपी जवान ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे। ऐसे में वह अपने बहनाेई की हत्या करना चाहता था।
उसने दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी के लिए शस्त्रागार से एमपी-5 हथियार व 35 गोलियां निकलवाई थीं। वहीं से कैब बुक की और दादरी पहुंचा। कैब ड्राइवर को रोड पर छोड़कर बहन की ससुराल पहुंचकर करीब 34 राउंड अंधाधुंध गोलियां चलाई और खेतों में बने एक मकान से बाइक चुराकर फरार हो गया था। फायरिंग में बहन के ससुर दादा छोटेलाल की मौत हो गई। वहीं ससुर सुरेंद्र, सास शकुंतला व देवर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ट्रेन से पहुंचा चुरु, खेत में खाया खाना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान घसौला में वारदात को अंजाम देने के बाद लुहारू पहुंचा। यहां से ट्रेन में बैठकर मकड़ीनाथ स्टेशन चुरू उतरते हुए पैदल ही सूरतपुरा गांव चला गया। वहां पर एक खेत में किसी से खाना मांगकर खाया और गांव के लोगों से मोबाइल चलाने के लिए वाईफाई नेटवर्क मांगा। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों को उसके बैग में हथियार दिखाई दे गया। रतननगर थाना पुलिस प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि भय के चलते साकेत ने हवाई फायर भी किया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया तो राजस्थान की रतननगर थाना पुलिस ने आरोपी को काबू करते हुए हथियार बरामद कर लिया है। वहीं दादरी सदर थाना पुलिस प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस जवान को राजस्थान पुलिस ने काबू कर लिया है। दादरी पुलिस अब आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने आरोपी जवान सहित कई अन्य के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement