गांव कुंभडा में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
मोहाली, 23 मार्च (हप्र)
युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत रविवार को गांव कुंभड़ा में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। सर्च टीम में 150 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल थे। पुलिस टीम ने तीन से चार घंटे तक गांव कुंभड़ा में घरों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने 40 के करीब संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। डीएसपी सिटी-2 हरसिमनरन सिंह बल व एसएचओ फेज-8 नवदीप शर्मा के नेतृत्व में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
इस मौके डीएसपी बल ने बताया कि पुलिस की पब्लिक के साथ हुई मीटिंग के दौरान उन्हें गांव कुंभड़ा में कई तरह की गैरकानूनी गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यहां ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अन्य जिलों से आए कुछ संदिग्ध लोग गांव कुंभड़ा में नशा तस्करी करते हैं।
पुलिस को आज सर्च दौरान सिमरन बैदवान उर्फ सन्नी बैदवान की जानकारी मिली थी जोकि ड्रग तस्कर है और पुलिस रिकार्ड में वांछित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी फेज-8 थान में तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन ड्रग तस्करों जिनमें फिरोजपुरिया शामिल है को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए ड्रग तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच की जा रही है। आलाधिकारियों के निर्देशों के बाद पीला पंजा भी चलाया जा रहा है। डीएसपी बल ने कहा कि इससे पहले जगतपुरा, अंब साहिब कॉलोनी व बलौंगी में भी पुलिस टीम सर्च अभियान चला चुकी है।