For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली से बढ़ा शहर का गौरव : विकास अरोड़ा

07:49 AM Jun 10, 2025 IST
गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली से बढ़ा शहर का गौरव   विकास अरोड़ा
गुरुग्राम में सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट दिवस के उपलक्ष में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को सम्मानित करते लोग। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जून (हप्र)
पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद गुरुग्राम का रुतबा न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा, बल्कि स्मार्ट पुलिसिंग और कम्युनिटी एंगेजमेंट की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। यह विचार गुरुग्राम पुलिस की ओर से पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, फाउंडेशन सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, एडीजीपी, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कॉम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन हमारी क्षमता और जिम्मेदारी भी उसी अनुपात में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पहले गुरुग्राम में केवल एसपी स्तर का एक अधिकारी तैनात होता था, परंतु जनसंख्या और ढांचागत विकास को देखते हुए सरकार ने कमिश्नरी लागू कर जिले को एक सशक्त प्रशासनिक ढांचा प्रदान किया। आज गुरुग्राम में एक एडीजीपी स्तर के पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ 7 डीसीपी और लगभग 15 एसीपी तैनात हैं, जो कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, ट्रैफिक प्रबंधन सहित अनेक क्षेत्रों में दक्षता से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने गुरुग्राम को ‘साइबर सिटी’ और ‘मिलेनियम सिटी’ की उपाधि मिलने का श्रेय भी मजबूत कानून व्यवस्था और सतर्क पुलिसिंग को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के अध्यक्ष, एडवोकेट आर. एल. शर्मा ने कहा, “आज के समय में पुलिस की भूमिका सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि आमजन के विश्वास को कायम रखना भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इस अवसर पर पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के महासचिव दीपक मैनी, महिला विंग अध्यक्ष ऋतु कटारिया, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश भारद्वाज, वरिष्ठ सदस्य राजकुमार त्यागी, बनवारी लाल शर्मा, प्रदीप मोदी, डॉ अंशुल ढींगरा सहित अनेक समाजसेवी, उद्यमी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि और फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।­

Advertisement

Advertisement
Advertisement