पुलिस आयुक्त ने किया सुरजकुंड मेला परिसर का निरीक्षण
08:23 AM Feb 05, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 4 फरवरी (हप्र)
7 फरवरी से शुरु होने वाले सुरजकुण्ड मेले के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम के साथ सुरजकुण्ड मेला परिसर का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह व पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर दौरा किया और सूरजकुंड मेले की बाउंड्री, वीआईपी पंडाल, वीआईपी गेट के अलावा अन्य सभी गेट व सभी जोन व पार्किग स्थल को चैक किया। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement