मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने दिये सूदखोरों पर कार्रवाई के निर्देश

07:51 AM Dec 13, 2024 IST

झज्जर, 12 दिसंबर (हप्र)
झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने बगैर लाइसेंस के अधिक ब्याज दर पर सूदखोरी का धंधा करने वाले सूदखोरों के विरुद्ध थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सूदखोर जनता को अत्यधिक दर पर राशि ब्याज पर देते हैं और इसके लिए उससे पहले ही कोई बहुमूल्य संपत्ति जैसे मकान, दुकान, वाहन व गहने गिरवी रखवा लेते हैं। गिरवी रखी संपत्ति की कीमत उधार ली गई रकम से कहीं ज्यादा होती है जो कि पूरी तरीके से अवैध है। यदि कर्जदार रकम चुका नहीं पता है तो उस पर इतना ब्याज लगा दिया जाता है कि कर्ज लेने वाला व्यक्ति ब्याजखोरी के चंगुल में फंस जाता है और सूदखोर उसे प्रताड़ित करना शुरु करते हैं। परेशान होकर कर्ज लेने वाला व्यक्ति अपनी जमीन या गहने बेचने को मजबूर हो जाता है। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में इन्वेस्टिगेशन विंग बनाया गया है जिसका मुख्य कार्य थाने में आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने और पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का है। बालन ने महिलाओं, छात्राओं पर टिप्पणी करने वालों पर भी नकेल कसने के आदेश दिये।

Advertisement

Advertisement