पुलिस ने कपड़े के शोरूम में दबोचे गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो संदिग्ध साथी, एक फरार
संगरूर, 5 अक्तूबर (निस)
मोगा की कैंप क्लॉथ मार्केट में कपड़े के एक शोरूम में दिन-दहाड़े घुस आये गैंगस्टर अर्श डल्ला के 3 संदिग्ध साथियों में से 2 को पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत हिरासत में ले लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोगा की कैंप कपड़ा मार्केट में कपड़े के एक नामी शोरूम में दिनदहाड़े 3 बदमाश घुस आए और दुकान मालिक से विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला से बात करने को कहा। दुकान के स्टाफ को इस पर शक हुआ तो उन्होंने गश्त कर रहे पीसीआर कर्मचारियों को बुलाया। इस दौरान एएसआई सतनाम सिंह की बहादुरी से 2 बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि एक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने खुद को अर्श डल्ला का साथी बताया।
एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि कपड़ा मार्केट में गश्त के दौरान दुकान के एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि 3 संदिग्ध युवक उनकी दुकान में घुस आए हैं, जिनके पास हथियार भी हैं। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर 2 युवकों को दबोच लिया जबकि एक मौके से भाग गया।