पुलिस ने 35 मिनट में दबोचे तीनों हमलावर
फतेहाबाद, 8 जून (हप्र)
गांव भिरडाना में शनिवार की रात को प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई फायरिंग में पुलिस ने तीन आरोपियों को महज 35 मिनट में काबू कर लिया। तीनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की एसपी सिद्धांत जैन ने प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस मामले में गोली लगने से घायल हुए महिला कलावती व उसके दोहते को रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें गांव भिरड़ाना के कृष्ण तथा उसके दो बेटे संदीप व आशु के अलावा कैथल के गुरमीत व रमन तथा जींद जिले के साहिल शामिल है।
जानकारी के अनुसार आरोपी कैथल के गुरमीत की दो मौसेरी बहनों की शादी गांव भिरड़ाना में कृष्ण के बेटों आशु व संदीप से हुई थी। कृष्ण की बहन कलावती भी गांव भिरड़ाना में रहती है। उसका बेटा संजय करीब डेढ़ महीना पहले अपने ममेरे भाई संदीप की पत्नी को लेकर भाग गया था। इस बारे में करीब दस दिन पहले सदर थाना तथा शनिवार को गांव के पाबू जी मंदिर में समाज की पंचायत हुई थी। गांव में हुई पंचायत में संजय का परिवार नहीं पहुंचा, जिस कारण कोई फैसला नहीं हो पाया। पता चला है कि मुख्य आरोपी गुरमीत दस दिन से गांव में ही था। तथा दोनों पंचायतों में मौजूद था।
इस मामले में पुलिस ने कलावती के बयानों के आधार पर कलावती के भाई कृष्ण, उसके भतीजे संदीप व आशु सहित गिरफ्तार तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।