2 आरोपियों काे प्रोडक्शन वारंट पर लायी पुलिस
समालखा, 6 नवंबर (निस)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह के आरोपी इशाक निवासी धामड़, रोहतक व सुनील निवासी मनाना को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मंगलवार को पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर नरायणा गांव के खेतों से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मथुरा-पानीपत पाइपलाइन से मई 2024 में तेल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पाइपलाइन से तेल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के वरिष्ठ प्रबंधक हंसराज मीना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय में बताया कि दोनों आरोपी पाइप लाइन से तेल चोरी के एक अन्य मामले में जेल में बंद थे। गहनता से पूछताछ करने व तेल चोरी की उक्त वारदात में शामिल फरार इनके अन्य साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।