For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, कई घायल

04:19 AM May 27, 2025 IST
अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला  गोली लगने से कांस्टेबल की मौत  कई घायल
Advertisement
नोएडा/गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 26 मई (एजेंसी)गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर एक समूह ने फायरिंग और पथराव कर दिया, जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार देर रात मसूरी इलाके में पुलिस टीम वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए छापेमारी करने गई थी।
Advertisement

जब पुलिस कादिर को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगी तभी पंचायत भवन के पास छिपे उसके साथियों ने फायरिंग और पथराव कर दिया । गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली कांस्टेबल सौरभ कुमार देशवाल के सिर में लग गई।

उन्होंने बताया कि सौरभ को तुरंत गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह घटना की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचीं।

Advertisement

नोएडा पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया है उसके साथियों की तलाश जारी है। कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है। शामली जिले के निवासी कांस्टेबल सौरभ देशवाल नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement