मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनावी झगड़े के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

08:37 AM Jun 10, 2024 IST

फरीदाबाद, 9 जून (हप्र)
लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को पल्ला एरिया में बूथ पर टेंट लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसकी रंजिश को लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ 7 जून को थाना सराय ख्वाजा के एरिया बाईपास रोड पर मारपीट की। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश निर्देश दिए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें रवि, कमल और आकाश उर्फ मोला शामिल है। सभी आरोपी गांव अनंगपुर के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने सभी को सराय ख्वाजा एरिया से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता रामकुमार ने बताया कि वह गांव बसंतपुर फरीदाबाद का रहने वाला है। वह पार्षद पद की तैयारी कर रहा है और कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वह बूथ एजेंट था, जिसका आरोपियों ने टेंट नहीं लगने दिया। इसे लेकर दोनों पक्ष में गाली-गलौज हुई। इसका मुकदमा शिकायतकर्ता राजकुमार के खिलाफ दर्ज है। इसकी रंजिश को लेकर आरोपी रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 जून को बाईपास रोड पर गाड़ियों में सवार होकर शिकायतकर्ता की स्काॅर्पियो को दो गाड़ियों ने रोका और अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल, तलवार, चाकू व डंडे के साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता ने मामले में आरोपियों द्वारा पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है।

Advertisement

Advertisement