For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया काबू

06:50 AM Jan 09, 2025 IST
फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया काबू
Advertisement

पानीपत, 8 जनवरी (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री को महज 72 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना के जौरा से काबू किया है। आरोपी नशा तस्कर 5 जनवरी की सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में पुलिस टीम को टॉयलेट के बहाने धक्का देकर कस्टडी से फरार हो गया था। पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर नशा सप्लायर को पकडऩे के लिए हिमाचल लेकर गई थी। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने 1 जनवरी को नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू को जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास वैगनार कार सहित काबू किया था। आरोपी के पास कार से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने वह चरस हिमाचल से कम कीमत पर खरीदकर लाना स्वीकारा था। पुलिस ने 2 जनवरी को आरोपी नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस टीम 3 जनवरी को नशा तस्कर को साथ लेकर नशा सप्लायर को काबू करने के लिए हिमाचल के शिमला गई थी। पुलिस टीम नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री को शिमला के ठियोग के माउंटेन नेस्ट होटल में लेकर ठहरी थी। रविवार 5 जनवरी की अल सुबह आरोपी ने पुलिस को बाथरूम जाने की बात कही। पुलिसकर्मी उसे लेकर जैसे ही चले तो आरोपी धक्का देकर खिडक़ी से जंगल में कुदकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठियोग थाना में केस दर्ज करा धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के पहले दो मामले दर्ज है। आरोपी उन मामलों में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement