पटियाला में पीएसपीसीएल मुख्यालय के बाहर से प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने हटाया
राजीव तनेजा/निस
मोहाली/चंडीगढ़ 13 जून
पटियाला स्थित पावरकॉम के मुख्य कार्यालय के सामने कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह किसान नेताओं को गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस व किसानों के बीच झड़प हुई । पुलिस ने किसानों पर हलका लाठीचार्ज भी किया। मिली जानकारी के मुताबिक आमरण अनशन पर बैठे किसान नेताओं को उठाने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की, लेकिन कई अन्य किसान नेता अपने साथियों सहित उन्हें भी गिरफ्तार करने पर अड़े रहे. जिस पर पुलिस ने उनमें से कई नेताओं को गिरफ्तार किया है। पावरकॉम अधिकारियों ने किसानों के खिलाफ पुलिस के पास लिखित में शिकायत दी थी कि पावरकॉम हेड ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे किसान कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं।
किसानों द्वारा बिजली चोरी से पावरकॉम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए नियमों अनुसार किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की व किसान नेताओं को गिरफ्तार किया ।