मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

10:33 AM Sep 17, 2024 IST

जींद, 16 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव में वोटर बिना किसी डर के मतदान कर सकें, इसके लिए सोमवार को जींद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।
डीएसपी जाखड़ ने बताया कि जिला पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिलकर शहर जींद एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 120 से अधिक जवान मौजूद रहे।
यह फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मन में सुरक्षा का अहसास दिलाना है कि वे बिना किसी डर भय और निष्पक्षता से वोट दें। शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार, महिला थाना प्रभारी मुकेश देवी, आईटीबीपी के निरीक्षक देशराज आदि फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement