कालांवाली में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च
09:01 AM Sep 04, 2024 IST
Advertisement
कालांवाली (निस) : विढधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। डबवाली पुलिस अधीक्षक दिप्ती गर्ग के निर्देशन में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च पर कालांवाली थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि शहर हो या फिर गांव, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। यदि आपको भी कोई संदिग्ध किस्म का कोई व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Advertisement
Advertisement