नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, 437 वाहनों की जांच, 52 चालान
राजपुरा, 7 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शुक्रवार को पंजाब पुलिस की ओर से राजपुरा अम्बाला रोड सहित पटियाला जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशा तस्करों की नाकाबंदी की मुहिम चलाई गई। जिसकी अगुवाई एडीजीपी ईश्वर सिंह व एसएसपी पटियाला डाॅ. नानक सिंह ने की। राजपुरा में शम्भू के नजदीक पच्ची दरिया के नजदीक की गई नाकाबंदी का जायजा लेने के लिये पहुंचे एडीजीपी ईश्वर सिंह ने कहा कि आॅपरेशन सील के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पटियाला जिले में आने वाले 437 वाहनों की जांच की गई है। जिनमें से 52 के चालान काटे गये और चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चार एफआईआर दर्ज की गई है। इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने चार सौ ग्राम अफीम, चार किलो भुक्की, 1100 नशीले कैप्सूल व गोलियां तथा अवैध शराब बरामद की गई है।