मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आत्महत्या मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप

08:48 AM Jun 24, 2025 IST

राजपुरा, 23 जून (निस)
घनौर हलके के गांव मर्दांपुर निवासी हरकेश सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर और गांव के दलित समुदाय के अन्य लोगों ने सोमवार को बसपा के घनौर हलके के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट जसपाल सिंह कामी के नेतृत्व में डीएसपी घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा से मुलाकात की। सभी ने हरशदीप सिंह पुत्र हरकेश सिंह की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी चीमा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजपुरा के मिनी सचिवालय में हरकेश सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी मर्दांपुर ने बताया कि उसके लड़के हरशदीप सिंह को उसके पड़ोसी कुलबीर सिंह उर्फ तोता, बख्शीश सिंह, गुरदीप सिंह काला, अवतार सिंह, जगतार सिंह और परमजीत सिंह ने मिलकर पीटा था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी मनप्रीत कौर द्वारा थाना शंभू में दी गई थी और चार जून को दोनों पार्टियों को शाम के समय थाना शंभू बुलाया गया था। लेकिन कुलबीर सिंह वगैरह ने उसके लड़के को थाने जाने से पहले ही इतना ज्यादा धमकाया कि उसने थाने जाने से पहले ही नरवाना ब्रांच नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisement

Advertisement