कवियों ने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाया
फरीदाबाद, 28 अक्तूबर (हप्र)
अग्रवाल समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के मौके पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विपुल गोयल, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, मनोज अग्रवाल एवं निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वतमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग एवं भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की। कार्यक्रम में शिवालिक ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल को मानव सेवा के साथ गौवंश की सेवा में योगदान के लिए अग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन का मंच संचालन जयपुर से आये कमल मनोहर ने किया। वहीं कार्यक्रम का संयोजन ओज कवि पुनीत पांचाल ने किया। कवि सम्मेलन में ज्ञानेंद्र शुक्ल वत्सल, कुलदीप बृजवासी, शेखर त्रिपाठी, कृति चौबे एवं गीता गीत ने देर रात्रि तक अपनी रचनाओं एवं हास्य व्यंग्य के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल, समिति के पदाधिकारी घनश्याम मित्तल, विजय मंगला, पंकज सिंगला, राजेश बंसल, दिनेश मंगला, दीपक मित्तल, सागर गुप्ता, राकेश गुप्ता, तरुण गोयल, राजू मित्तल, दीपक अग्रवाल, सुमित सिंगला, दीपक सिंगला एवं प्रवीण गर्ग के अलावा बिजेन्द्र बंसल, गिरीश भारद्वाज, बिशन चंद बंसल, सतीश मित्तल, कैलाश चंद गर्ग, हरेंद्र भाटी, गिरीश भारद्वाज, ईश्वर दयाल गोयल, विजय जैन, सुनील गोयल, गोपाल गोयल, अशोक अग्रवाल, अजय मित्तल, जितेंद्र बंसल, महेश गोयल, प्रेम खट्टर, भूपेश गुप्ता, संजय गुप्ता उपस्थित थे।