मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजकीय कॉलेज कालका में हिंदी पखवाड़े पर काव्य पाठ प्रतियोगिताएं

08:34 AM Sep 16, 2024 IST
कालका के राजकीय कॉलेज में हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र, प्रिंसीपल एवं अन्य। -निस

पिंजौर, 15 सितंबर (निस)
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें विशेष तौर पर कविता क्या है, विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।
साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. अंकित नरवाल ने विद्यार्थियों को कविता के इतिहास से लेकर दर्शन तक को समझाने का प्रयास किया। व्याख्यान में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी, संस्कृत भाषा में प्रेरणादायक कविताओं का वाचन किया। विद्यार्थियों को प्रेमचंद रचित कफन कहानी पर दूरदर्शन द्वारा बनाई लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसे देखने के पश्चात विद्यार्थियों ने इसकी समीक्षा की। इस मौके पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी गतिविधियों को प्रभावशाली बनाने में हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बिंदु, प्रोफेसर डॉ. नीरू शर्मा, प्रोफेसर डॉ. कविता, डॉ. गीता, डॉ. रमाकांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement