For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नरवाना में काव्य संध्या का आयोजन

10:39 AM Dec 12, 2023 IST
नरवाना में काव्य संध्या का आयोजन
नरवाना में सोमवार को साहित्य शिखा समिति नरवाना के तत्वावधान में एक काव्य संध्या में मौजूद कवि।-निस
Advertisement

नरवाना (निस)

Advertisement

साहित्य शिखा समिति नरवाना के तत्वाधान में एक काव्य संध्या का आयोजन कैथल से पधारे व्योवृद्ध साहित्यकार तरसेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें स्थानीय लेखकों के इलावा नजदीक क्षेत्र से आए कलमकारों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित किया। गोष्ठी का आरम्भ जींद से आए वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पांचाल की शहीद भगत सिंह की माता की भावना की प्रस्तुति से इस तरह हुआ- ‘जब तेरी लाश मिलेगी मेरी गोदी में तुझे लिटाऊं, वतन की इस माटी से तेरे माथे तिलक लगाऊं’। वरिष्ठ हरियाणवी कवि रामफल गौड़ ने अपनी रचना पढ़ी- ‘मिलग्या राह म्ह यार पुराणा ताजा हो गया प्यार पुराणा’। राजकुमार नैन ने आध्यात्मिकता पर अपनी कविता सुनाई- ‘ओ दुनियां के बनाने वाले, तू क्यों न देता दिखाई’। रामफल खटकड़ ने रचना प्रस्तुत की- ‘भले ही शब्द न मिलें कवि को बस हृदय की पीर मिले’। चन्द्रनाथ झा ने अपनी ओजस्वी वाणी में कहा- निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें। संस्था के कोषाध्यक्ष आदित्य आर्य ने अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा- लाचारी बहती आँखों से, यों दरिद्रता ने रगड़ा है तन ढखने की खातिर घर में, आधा मीटर कपड़ा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement