मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

"विश्व हिन्दी दिवस" पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन, साक्षी ने मारी बाज़ी

06:20 PM Jan 11, 2025 IST
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड कॉलेज नोगली में उत्सवपूर्ण आयोजन

प्रेम राज काश्यप/हप्र

Advertisement

रामपुर बुशहर, 11 जनवरी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड संस्थान, नोगली (बलना), रामपुर बुशहर में "विश्व हिन्दी दिवस" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चारों सदनों के कुल 8 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने अपनी कविताओं से हिन्दी भाषा की महत्ता, सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक मुद्दों पर विचार प्रकट किए।

Advertisement

प्रतियोगिता में कौटिल्य सदन की साक्षी ने प्रथम स्थान हासिल कर बाज़ी मारी, जबकि अर्जुन सदन की अंजना ने दूसरा और गौतमबुद्ध सदन के रोहित व एकलव्य सदन की शालु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दी भाषा हमारे अस्तित्व का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी को साहित्य और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का माध्यम बनती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्रचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज ने संदेश दिया कि हिन्दी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, गैर-शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।

 

Advertisement