वेदांता किड्स में कविता प्रतियोगिता आयोजित
08:25 AM May 22, 2025 IST
Advertisement
नरवाना (निस) :
Advertisement
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में बुुधवार को इंग्लिश पोयम कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कविता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। जजों के पैनल में विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन, प्राचार्य रश्मि जैन ने कविताओं का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अनमोल, हेतवी, दयांश, युग, मिशिता, मानविक गांधी, प्रीत, अवनी ,साव्या, शानवी, यशस्वी, आयांश, रेयांश, सुरैना, आर्यवीर आदि रहे।
Advertisement
Advertisement