मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कवि समाज का आईना है, समाज को दिखाता है रास्ता : विधायक सीताराम

12:44 PM Aug 08, 2022 IST

नारनौल, 7 अगस्त (हप्र)

Advertisement

हरियाणा कला परिषद व ओमप्रकाश यादव मेमोरियल शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ऐशली पब्लिक स्कूल अटेली में हंसी-ठठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन जितिन अग्रवाल ने की। इस अवसर पर विधायक सीताराम यादव ने कहा कि कवि समाज का आईना होता है और वह अपनी कविताओं से समाज को रास्ता दिखाता है। जितिन अग्रवाल ने इसे एक प्रेरक कार्यक्रम बताया। हरियाणा कला परिषद् के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया। इस अवसर पर ऐशली पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक यादव, कविता यादव, पूर्व चेयरमैन सुगनचंद सैनी, पूर्व एसडीएम धर्मपाल, बाल भवन के पूर्व निदेशक प्रेम कुमार यादव, प्राचार्य प्रवीण यादव, जगदीश चंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
दिखातारास्ताविधायक,सीताराम