मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कविताएं

07:44 AM Jul 14, 2024 IST

भारत डोगरा

Advertisement

गंगा की लहरें

इन लहरों को ध्यान से सुनो
यह गढ़वाली भी बोलती हैं और
बंगाली भी हिंदी और उर्दू भी
भोजपुरी के साथ कई
आदिवासी भाषायें
यह लहरें बोलती हैं
जिनमें मिल गई हैं
मछलियों और पक्षियों की बोलियां
इनमें सुबह का उल्लास है तो
शाम की उदासी भी है
दोपहर का उजाला है तो
रात के रहस्य भी हैं
इनमें एक
सभ्यता की कहानी है
उसके उत्थान और उत्कर्ष की
पतन और अपयश की
इसमें कहानियां हैं
पर्वत के पीड़ की
घाटी के नीर की
दियारा के दर्द की
डेल्टा के दुख की
कई कहानियां हैं
दिनोंदिन बढ़ रहा
अत्याचार-अनाचार के
शिकार लोगों का
जीव-जन्तुओं का
इन लहरों में प्रलाप है
हां, इनमें मां का आशीर्वाद है
सदा रहा, सदा रहेगा
पर इसके ऊपर उठता आज
मां का विलाप है
इसे सुनो, इसे समझो,
यह सभ्यता की जननी के
हृदय का आघात है।

अंधेरे रास्ते

रंग-बिरंगी है रोशन है सजा रखी है,
ये नुमायश आपने अच्छी लगा रखी है।
दिल बहलाने से बात बनती
तो यहीं रुक जाते,
पर अंदाज है कि इसमें कोई
उम्मीद नहीं रखी है।
जो रास्ते अभी अंधेरों में घिरे लिपटे हैं,
उनमें कुछ दीप जलाने की
साध बचा रखी है।
इन राहों पर साथ मिलकर
चलें हम सब,
जिन्होंने इन्हें रोशन करने की
ठान रखी है।

Advertisement

Advertisement