For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कविताएं

07:43 AM Dec 10, 2023 IST
कविताएं
Advertisement

अरुण आदित्य

Advertisement

डायरी

पंक्ति-दर-पंक्ति तुम मुझे लिखते हो
पर जिन्हें नहीं लिखते,
उन पंक्तियों में तुम्हें लिखती हूं मैं

रोज-रोज देखती हूं कि
लिखते-लिखते
कहां ठिठक गई तुम्हारी कलम
कौन-सा वाक्य लिखा
और फिर काट दिया

Advertisement

किस शब्द पर फेरी
इस तरह स्याही
कि बहुत चाह कर भी
कोई पढ़ न सके उसे
और किस वाक्य को काटा इस तरह
कि काट दी गई इबारत ही
पढ़ी जाए सबसे पहले

रोज तुम्हें लिखते और
काटते देखते हुए
एक दिन चकित हो जाती हूं
कि लिखने और काटने की कला में
किस तरह माहिर होते जा रहे हो तुम
कि अब तुम कागज से पहले
मन में ही लिखते और काट लेते हो
मुझे देते हो सिर्फ संपादित पंक्तियां
सधी हुई और चुस्त

इन सधी हुई और चुस्त पंक्तियों में
तुम्हें ढूंढ़ते हैं लोग
पर तुम खुद कहां ढूंढ़ोगे खुद को
कि तुमसे बेहतर जान सकता है कौन
कि जो तस्वीर तुम
कागज पर बनाते हो
खुद को उसके कितना करीब पाते हो?

जरूरी नहीं...

जरूरी नहीं
फूल और अगरबत्ती बेचने वाली भी
कोमल और सुंगधित हो...
जरूरी नहीं...
कब्रिस्तान के पास रहने वाले ने
जीने के लिए नहीं
सोचा हो...

कितने अंदर...

कितने अंदर की गहराई में
कुसुमों की परछाई में
हृदय महक रहा
मौसम लहक रहा

वह मीठा बोलती...

वह मीठा बोलती
रस घोलती

रस के लिए
क्या-क्या नहीं
करती...
पुरुषोत्तम व्यास

Advertisement
Advertisement