मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 2.63 रुपये प्रति इकाई बढ़े, एक साल में 70 प्रतिशत महंगी

10:42 PM Aug 05, 2022 IST

नयी दिल्ली, 5 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

दिल्ली और आसपास के शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति इकाई महंगी हो गई है। दो सप्ताह से भी कम समय में पीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने कहा कि दिल्ली में पीएनजी का दाम अब 50.59 रुपये प्रति घनमीटर होगा। अभी तक यह 47.96 रुपये प्रति इकाई था। आईजीएल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि इस बढ़ोतरी से गैस की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई हो पाएगी।’ इससे पहले 26 जुलाई को पीएनजी के दाम 2.1 रुपये प्रति इकाई बढ़ाए गए थे। पिछले कई माह से पीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं। एक साल में पीएनजी 70 प्रतिशत महंगी हुई है। जुलाई, 2021 में दिल्ली में पीएनजी का दाम 29.66 रुपये प्रति घनमीटर है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
दिल्ली-एनसीआरपीएनजीप्रतिप्रतिशतमहंगीरुपये