For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PNB Scam 13 हज़ार करोड़ की ठगी कर भागा मेहुल चोकसी बेल्जियम में दबोचा, भारत ने मांगा प्रत्यर्पण

09:10 AM Apr 14, 2025 IST
pnb scam 13 हज़ार करोड़ की ठगी कर भागा मेहुल चोकसी बेल्जियम में दबोचा  भारत ने मांगा प्रत्यर्पण
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी के मामले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी शनिवार को की गई।

सूत्रों के अनुसार, चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस हटने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई जारी रखते हुए बेल्जियम से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी।

Advertisement

चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई की ब्रैडी हाउस शाखा से बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। ईडी और सीबीआई ने उनके, उनके परिजनों और कर्मचारियों के खिलाफ 2018 में मुकदमा दर्ज किया था। भारत सरकार अब उसे देश वापस लाने की तैयारी में है ताकि उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement