पीएनबी पंैशनर्स एसो. ने नए सदस्यों का किया स्वागत
07:42 AM May 30, 2025 IST
पानीपत (हप्र) :
Advertisement
जीटी रोड स्थित एक होटल में पंजाब नेशनल बैंक पैंशनर्स एवं रिटायर्ड एसोसिएशन की बैठक जीएल कुकरेजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एसोशिएसन के 70 व 75 वर्ष के हो चुके सदस्यों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जबकि नए सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया गया। सचिव ओपी अरोड़ा ने पैंशनर्स के सामने आने वाली समस्याओं व आगामी रूपरेखा से अवगत कराया गया। वहीं बीमा पालिसी प्रीमियम बैंक द्वारा नहीं देने पर रोष जताया गया। बैठक में अशोक खुंगर, चेयरमैन सोनीपत से एमसी पाल, वीके मित्तल, आरसी वर्मा, राजेश चोपड़ा, बीके त्यागी, रामचन्द्र शर्मा, रामनारायण शर्मा, एमके बत्तरा व टेकचंद दहिया मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement