पीएम दौरा : कौमी इंसाफ मोर्चे ने निकाली रोष रैली, मोदी के खिलाफ की नारेबाजी
मोहाली, 3 दिसंबर (हप्र)
पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर आज बंदी सिंहों की रिहाई के लिए दो साल से वाईपीएस चौक मोहाली में धरनारत कौमी इंसाफ मोर्चे ने रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया। जेल में बंद जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरन सिंह के नेतृत्व में यह रोष रैली वाईपीएस चौक से गुरूद्वारा श्री सिंह शहीदां तक निकाली गई।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर पकड़कर बंदी सिहों की रिहाई के लिए नारेबाजी की। इस मौके गुरचरन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंडीगढ़ दौरा है। चंडीगढ़ पंजाब का हिस्सा है और पंजाब के गांवों को उजाड़कर चंडीगढ़ को बसाया गया है। नरेंद्र मोदी पंजाब के हक में किसी भी तरह का वायदा नहीं कर सकते क्योंकि मोदी ने पंजाब के किसानों के साथ धक्केशाही की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्व पर नोटिफिकेशन जारी कर बंदी सिंहों को छोड़ने का वादा किया था लेकिन अभी तक उन्हें जेलों से बाहर नहीं निकाला गया है। वहीं, पिछले 10 महीने से पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हैं लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंजाब का किसान खुदकुशी करने को मजबूर हो गया है लेकिन सरकार उनकी मांगें पूरी करने को तैयार नहीं है।
पुलिस को करना पड़ा रूट डायवर्ट
कौमी इंसाफ मोर्चे की ओर से आज निकाली गई रोष रैली के चलते वाईपीएस से गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां को जाने वाला मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा और वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकाला। इस बीच एजुकेशन बोर्ड से फेज-7 की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। पुलिस ने रैली दौरान वीडियोग्रॉफी भी करवाई।