For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम दौरा : कौमी इंसाफ मोर्चे ने निकाली रोष रैली, मोदी के खिलाफ की नारेबाजी

08:06 AM Dec 04, 2024 IST
पीएम दौरा   कौमी इंसाफ मोर्चे ने निकाली रोष रैली  मोदी के खिलाफ की नारेबाजी
चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा चाकचौबंद रही। मोहाली में हालांकि कौमी इंसाफ मोर्चे ने मोदी के विरोध में रहली निकाली पर चंडीगढ़ प्रवेश नहीं कर सके।-ट्रिन्यू
Advertisement

मोहाली, 3 दिसंबर (हप्र)
पीएम नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर आज बंदी सिंहों की रिहाई के लिए दो साल से वाईपीएस चौक मोहाली में धरनारत कौमी इंसाफ मोर्चे ने रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया। जेल में बंद जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरन सिंह के नेतृत्व में यह रोष रैली वाईपीएस चौक से गुरूद्वारा श्री सिंह शहीदां तक निकाली गई।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर पकड़कर बंदी सिहों की रिहाई के लिए नारेबाजी की। इस मौके गुरचरन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंडीगढ़ दौरा है। चंडीगढ़ पंजाब का हिस्सा है और पंजाब के गांवों को उजाड़कर चंडीगढ़ को बसाया गया है। नरेंद्र मोदी पंजाब के हक में किसी भी तरह का वायदा नहीं कर सकते क्योंकि मोदी ने पंजाब के किसानों के साथ धक्केशाही की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्व पर नोटिफिकेशन जारी कर बंदी सिंहों को छोड़ने का वादा किया था लेकिन अभी तक उन्हें जेलों से बाहर नहीं निकाला गया है। वहीं, पिछले 10 महीने से पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हैं लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंजाब का किसान खुदकुशी करने को मजबूर हो गया है लेकिन सरकार उनकी मांगें पूरी करने को तैयार नहीं है।

Advertisement

पुलिस को करना पड़ा रूट डायवर्ट

कौमी इंसाफ मोर्चे की ओर से आज निकाली गई रोष रैली के चलते वाईपीएस से गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां को जाने वाला मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा और वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकाला। इस बीच एजुकेशन बोर्ड से फेज-7 की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। पुलिस ने रैली दौरान वीडियोग्रॉफी भी करवाई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement