पीएम दौरा : निमंत्रण कार्ड पर सांसद मनीष तिवारी का नाम न होने से कांग्रेस खफा
मनीमाजरा, (चंडीगढ़) 3 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से प्रिंट किए गए निमंत्रण कार्ड को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह का कहना है कि शहर के सांसद का नाम कार्ड पर प्रिंट न करके प्रशासन और सरकार ने शहरवासियों की अनदेखी की है क्योंकि मनीष तिवारी को शहरवासियों ने निर्वाचित किया है। इससे चंडीगढ़ के लोगों का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर जनता द्वारा चुने गए सांसद मनीष तिवारी की अनदेखी की जा रही है। सांसद अकेले कांग्रेस पार्टी के नहीं, पूरे शहर के हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित सांसद मनीष तिवारी के अलावा नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार का भी नाम प्रिंट होना चाहिए था क्योंकि यह दोनों नेता चंडीगढ़ के लोगों द्वारा चुने गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशासन की ओर से जो निमंत्रण कार्ड प्रिंट करवाए गए थे उस पर कार्ड पर राज्यसभा सांसद सतनाम संधू का नाम प्रिंट है जबकि यहां के सांसद मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं किया गया है।