5 लाख के अनुदान से वंचित रहा पीएम का गांव
संगरूर, 13 अक्तूबर (निस)
बेशक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गांव में सर्वसम्मति से सरपंच और 6 पंच चुने गए हैं, लेकिन 3 वार्डों में पंच चुने जाने हैं, इसलिए इस बार गांव सरकार की ओर से मिलने वाली 5 लाख की ग्रांट से वंचित रहेगा क्योंकि सरकार ने घोषणा की थी कि जिस गांव की पूरी पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी, उस गांव को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का अनुदान और एक विशेष कार्य जिसमें स्कूल अपग्रेड, स्टेडियम या मोहल्ला क्लिनिक के नाम शामिल होंगे को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि सतौज गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से हरबंस सिंह हैप्पी को सरपंच चुना है, जबकि वार्ड नं.2 में लखविन्दर सिंह व रोही सिंह , वार्ड नं. 3 में डॉ. सूबा सिंह व मेजर सिंह, वार्ड नं. 4 से प्रत्त सिंह व सूबा सिंह चुनाव मैदान में हैं, जबकि वार्ड नं. 1, 5, 6, 7, 8 एवं 9 में सर्वसम्मति से पंचों का चयन कर लिया गया है।