For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री के ‘एकाधिकार मॉडल’ ने नौकरियां छीनीं : राहुल

07:19 AM Sep 28, 2024 IST
प्रधानमंत्री के ‘एकाधिकार मॉडल’ ने नौकरियां छीनीं   राहुल
राहुल गांधी। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एकाधिकार मॉडल’ ने नौकरियां छीन लीं तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को तबाह कर दिया है। राहुल ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप उद्यमियों से मुलाकात की थी और शुक्रवार इसका वीडियो ‘एक्स ‘ पर साझा किया। राहुल गांधी ने पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के एक युवा स्टार्टअप मालिक की आंखों में निराशा भारत के अधिकांश उद्यमियों और छोटे व्यवसाय मालिकों के संघर्ष को दर्शाती है।’ मोदी जी के एकाधिकार मॉडल ने नौकरियां छीन ली हैं, एमएसएमई को तबाह कर दिया है और लोगों को अवसरों से वंचित कर दिया है।’ उन्होंने दावा किया कि खराब जीएसटी और नोटबंदी जैसी अक्षम नीतियों के माध्यम से छोटे और मध्यम उद्योगों पर व्यवस्थित हमले ने भारत को उत्पादक अर्थव्यवस्था से उपभोक्ता अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। राहुल गांधी का कहना था कि आर्थिक विकास में भारत ही चीन का मुकाबला कर सकता है, लेकिन यह वर्तमान कारोबारी व्यवस्था में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्पादन और रोजगार सृजन वाली व्यवस्था जरूरी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement