प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ अब भारत के जन-जन की बात : सैनी
गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ रविवार को सुबह 11 बजे बूथ स्तर पर सुना जाएगा। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री देश के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम से बातों को साझा करते हैं, लेकिन इस बार विशेष परिस्थिति के कारण 18 जून को यह कार्यक्रम होगा।
अरविंद सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ न सिर्फ लोकप्रियता का रिकार्ड बना रही है, बल्कि यह लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ अब भारत के जन-जन की बात बन गई है। अरविंद सैनी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत हरियाणा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।