For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पीएम आज गुरुग्राम में, द्वारका एक्सप्रेस-वे की देंगे सौगात

11:01 AM Mar 11, 2024 IST
पीएम आज गुरुग्राम में  द्वारका एक्सप्रेस वे की देंगे सौगात
गुरुग्राम में रविवार को पीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करते मुख्य सचिव संजीव कौशल। -हप्र
Advertisement

गुरूग्राम, 10 मार्च (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 11 मार्च को गुरुग्राम आकर प्रदेश को द्वारका एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरुग्राम आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ लगते सेक्टर 84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुरुग्राम पूरी तरह से तैयार है। सोमवार, 11 मार्च को उ्दघाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसई रोड पर रोड शो कर जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्था को देखने के लिए रविवार को मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समारोह स्थल का दौरा किया।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि समारोह स्थल में 36 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। आम जन को समारोह स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे।
समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रांत प्रभारी बिप्लव कुमार देब, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद अरविंद शर्मा समेत कई मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे।

दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक होगा कम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर हाईवे एनएच-48 पर यातायात कम होगा तथा वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बार्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बन कर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। जल्दी ही इस मार्ग का दिल्ली की तरफ का हिस्सा भी बनकर तैयार हो जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 9 हजार करोड़ का है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×