कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश में पीएम : सोनिया गांधी
नयी दिल्ली, 21 मार्च (एजेंसी)
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ (लेनदेन पर रोक) किए जाने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को उसके बैंक खातों के इस्तेमाल की अनुमति मिलनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के खिलाफ ‘खतरनाक खेल’ खेला जा रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के खातों को नहीं बल्कि लोकतंत्र को ‘फ्रीज’ कर दिया गया है। कांग्रेस के तीन शीर्ष नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया। गौर हो कि गत 13 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने आईटीएटी के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया कर की वसूली के लिए कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने पार्टी को तब नये स्थगन आवेदन के साथ आईटीएटी का रुख करने की स्वतंत्रता दी जब उसके ध्यान में लाया गया कि बैंक ड्राफ्ट के नकदीकरण के बाद आयकर विभाग द्वारा 65.94 करोड़ रुपये की राशि पहले ही वसूल की जा चुकी है। सोनिया गांधी ने कहा, ‘एक तरफ ‘चुनावी बॉन्ड’ का मुद्दा है, इसमें भाजपा को सर्वाधिक फायदा हुआ। दूसरी ओर, प्रमुख विपक्षी दल की वित्तीय स्थिति पर लगातार हमले हो रहे हैं। यह अभूतपूर्व और अलोकतांत्रिक है।’ खड़गे ने कहा, ‘राजनीतिक दल कर नहीं देते, भाजपा ने भी कभी नहीं दिया। हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतज़ार करेंगे।’ इस मौके पर राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग, मीडिया, कोर्ट और देश की सारी संस्थाएं खामोश हैं। यह घातक है।’ पिछले दिनों शक्ति बयान पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि उनकी लड़ाई ‘नफरत भरी आसुरी शक्ति’ के खिलाफ है।
यह हताशाभरी बहानेबाजी : भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी हताशा में बहाने बना रही है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने अपनी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार किया है। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘ऐतिहासिक हार’ की आशंका को देखते हुए उसका शीर्ष नेतृत्व भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ ‘जमकर भड़ास’ निकाल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार के लिए जीप से लेकर बोफोर्स और हेलिकॉप्टर घोटाले तक... अपने सभी घोटालों से जमा धन का उपयोग कर सकती है।’