मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम ने की 58वां बाघ अभयारण्य बनने सराहना की

07:12 AM Mar 10, 2025 IST

नयी दिल्ली, 9 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघ अभयारण्यों की सूची में 58वां अभयारण्य शामिल करने की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह ‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर’ है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नवीनतम अभयारण्य मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य है। यादव के पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर! भारत में वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों को सम्मान देने वाली संस्कृति है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम हमेशा जानवरों की सुरक्षा और एक जीवंत ग्रह के लिए योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।’

Advertisement

Advertisement