For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे पीएम मोदी, तस्वीरों में देखें दिनचर्या

07:20 PM May 31, 2024 IST
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे पीएम मोदी  तस्वीरों में देखें दिनचर्या
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीटीआई फोटो
Advertisement

कन्याकुमारी (तमिलनाडु), 31 मई (भाषा)

Advertisement

PM Modi meditation Photos:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान 'सूर्य अर्घ्य' दिया। मोदी दो दिनों के ध्यान अभ्यास के लिए रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल की यात्रा के दौरान सूर्य अर्घ्य देते पीएम मोदी। एएनआई फोटो

प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद 'सूर्य अर्घ्य' दिया। 'सूर्य अर्घ्य' आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। एएनआई फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संक्षिप्त वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित करते और माला जपते नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। एएनआई फोटो

पार्टी ने पोस्ट में कहा, ''सूर्योदय, सूर्य अर्घ्य, आध्यात्मिकता''। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं।

विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में सूर्य पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।पीटीआई फोटो

तस्वीरों में उनके सामने रखी अगरबत्ती को धीरे-धीरे जलते हुई देखा जा सकता है। ध्यान मुद्रा में मोदी की तस्वीरें अलग-अलग समय पर ली गई हैं।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीटीआई फोटो

कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागई ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में ध्यान लगाते हुए मोदी की वीडियो और तस्वीरें जारी करने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में। एएनआई फोटो

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में कहा, ''कितनी जगह पर कितने वीडियोग्राफर खड़े थे! स्वामी विवेकानंद मौन हैं।''

प्रधानमंत्री ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 30 मई की शाम को ध्यान लगाना शुरू किया और वह एक जून की शाम तक इस मुद्रा में रहेंगे। प्रधानमंत्री ने 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement