मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Narendra Modi : PM मोदी को धमकी देने वाला अजमेर से गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये बात

11:23 PM Dec 09, 2024 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

मुंबई, 9 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

राजस्थान के अजमेर से उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचाने के संबंध में धमकी भरा संदेश भेजा था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि झारखंड निवासी मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा को वर्ली पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। हमारी जांच में पता चला कि मिर्जा एक निजी कंपनी में काम करता है। वह इस बात से नाराज था कि उसके मालिक ने उसे शराब पीकर काम पर आने के कारण घर जाने को बोल दिया था।

Advertisement

गुस्से में आकर उसने शनिवार को मुंबई यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा संदेश भेजा। इस संबंध में वर्ली थाने में मामला दर्ज किया गया। तकनीकी सहायता की मदद से उसे पकड़ लिया गया और अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
Tags :
AjmerCrime NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai PoliceNational NewsPrime Minister Narendra Modi