मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने Kareena Kapoor के बड़े बेटे तैमूर को दिया खास गिफ्ट 

02:13 PM Dec 11, 2024 IST
फोटो स्रोत X/@KareenaK_FC

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा/ट्रिन्यू)

Advertisement

Kareena Kapoor: कपूर खानदान 14 दिसंबर 2024 को फिल्म अभिनेता राजकपूर की जन्म शताब्दी पर एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए कपूऱ परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है।

राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके (राज कपूर) ‘असाधारण जीवन और विरासत' को याद करने के वास्ते उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।

Advertisement

अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। चौदह दिसंबर, 2024 को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी जिन्हें ‘आग',‘आवारा',‘बरसात',‘श्री420' और‘बॉबी' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर एक महान अभिनेता, एडिटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में याद किया जाता है।


बुधवार को करीना ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट में कहा, "हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं।"

उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ परिवार की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "इस विशेष दोपहर के लिए आपका धन्यवाद श्री मोदी जी। इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, आपका विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है।"

इस दौरान पीएम मोदी ने एक कागज पर करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर के लिए गिफ्ट के रूप में अपना आटोग्राफ भी दिया। करीना फैन क्लब ने अपने पेज पर इसकी तस्वीर को शेयर किया है।

एक सूत्र ने पहले पीटीआई को बताया था कि रीमा जैन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, आदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ​​सहित कपूर परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री को राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया।

परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा इस मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह समारोह राज कपूर की फिल्मोग्राफी को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा।

अपनी पोस्ट में करीना ने यह भी कहा, "जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।"

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKapoor familyKareena KapoorNarendra Modi and Kareena KapoorRaj Kapoor birth centenaryकपूर खानदानकरीना कपूरनरेंद्र मोदी व करीना कपूरराज कपूर जन्म शताब्दीहिंदी समाचार