मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM मोदी का रोड शो: गांधीनगर की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का उत्साह

12:11 PM May 27, 2025 IST

गांधीनगर, 27 मई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह गांधीनगर में राजभवन से महात्मा मंदिर तक भव्य रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ ने तिरंगा लहराकर उनका जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

यह रोड शो प्रधानमंत्री की गुजरात की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। इस दौरे के दौरान मोदी का यह चौथा रोड शो था। इससे पहले सोमवार को वे वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के पश्चात उनके गृह राज्य की पहली यात्रा है। रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पूरा मार्ग राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
BJP RallyFlag WaveGandhinagar NewsGujarat VisitIndia PoliticsMahatma MandirMassive CrowdModi Gujarat TourModi RoadshowModi SupportersOperation SindoorPM Narendra ModiPublic ResponseRaj Bhavanगांधीनगर समाचारगुजरात यात्रातिरंगा यात्रानरेंद्र मोदी गुजरातPM Modiपीएम मोदी गुजरातप्रधानमंत्री मोदीमहात्मा मंदिरमोदी रोड शोमोदी समाचार