राष्ट्रीयता, गरीब कल्याण को समर्पित है पीएम मोदी का जीवन : अरविंद शर्मा
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 17 सितंबर
भाजपा सासंद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित है और वे हर पल अपने राष्ट्र की मजबूती व विकास के लिए कार्य करते रहते हैं। आज विश्व में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते ही भारत को अलग पहचान मिली है, जिससे प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाएं समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए लागू की गई है। इसलिए किसी भी वर्ग को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। रविवार को सांसद अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत को अलग पहचान दिलाई है और आज देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री दिन-रात राष्ट्र की सेवा में लगे हुए हैं और उन्हीं के मूलमंत्र सबका-साथ, सबका-विकास, सबका -विश्वास और सबका प्रयास पर पार्टी आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुडा, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, पूर्व विधायक सरिता नारयण, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी, तरुण सनी शर्मा भी मौजूद रहे।
भारत का मान सम्मान बढ़ायाः मनीष ग्रोवर
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई पहचान ही नहीं दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध मोदी ने भारत को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है। लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें दीर्घायु के साथ बल भी प्रदान करें।