मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी का स्वच्छ भारत मिशन बड़ा तप, सब करें सहयोग : दत्तात्रेय

01:36 PM Jun 15, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ग्रामीणों को प्रेम-सौहार्द-भाईचारे-शांति का संदेश देते हुए शिक्षा-स्वास्थ्य-खेलों पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्नत्ति के लिए यह बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन में पूर्ण सहयोग के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन बहुत बड़ा तप है, जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए। जिला नूंह के प्रवास के दूसरे दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सर्व प्रथम जिला रैडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।

उन्होंने रक्तदाताओं को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। तदोपरांत वे पाठखोरी गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान प्राध्यापिका कुसुम मलिक के निर्देशन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की पूर्व छात्रा अनीता ने हस्तनिर्मित चित्र राज्यपाल को भेंट किया। राज्यपाल ने स्कूल में बनाए गए स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।

Advertisement

पाठखोरी में राज्यपाल ने ग्राम पंचायत के पंचों, सरपंच तथा ब्लॉक समिति सदस्यों से सीधी वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पाठखोरी के इतिहास से रू-ब-रू करवाते हुए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि उन्हें अपने इतिहास की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। प्रकृति के संरक्षण पर बल देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह जीवनरेखा है।

उन्होंने गांव के राजकीय स्कूलों, मदरसों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि की विशेष रूप से जानकारी ली। राज्यपाल अल आफिया सिविल अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों को फल वितरीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान अस्तपाल की नर्सों ने उनसे भेंट करते हुए अपनी मांगें प्रस्तुत की।

नूंह प्रवास पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जिला नूंह प्रवास के अंतिम दिन सर्किट हाउस में आयोजित किये गये आखिरी सत्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ी वर्कर-हैल्परों इत्यादि से संवाद स्थापित किया। उद्योगपतियों ने बताया कि उन्होंने कुछ गांव गोद ले रखे हैं, जिनके सर्वांगीण विकास में वे जुटे हुए हैं। आंगनवाड़ी वर्कर-हैल्पर ने बताया कि बेटियों के संरक्षण के लिए लागू बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा आपकी बेटी हमारी बेटी आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणामों के रूप में नूंह जिला के लिंगानुपात में वृद्घि हुई है। कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सिलाई सेंटर व कंप्यूटर शिक्षा की दिशा में कार्य कर रहे हैं और कुछ ने रक्तदान के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान से अवगत करवाया।

Advertisement

Related News