मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PM Modi पीएम मोदी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामेश्वरम में करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण

09:12 AM Apr 06, 2025 IST
पीएम नरेंद्र मोदी। -एएनआई

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (एजेंसी)
PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में नई चेतना और ऊर्जा लेकर आए। इस विशेष दिन पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा

'सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे।'
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे रामेश्वरम में नवनिर्मित पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद लगभग 12:45 बजे वह ऐतिहासिक रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
8300 करोड़Development ProjectsIndia Development AgendaModi Ram Navami MessageModi Tamil Nadu VisitPamban Rail BridgePrime Minister Narendra ModiRailway ProjectsRam NavamiRamanathaswamy TempleRameswaramRoad ProjectsShri Ram JanmotsavTamil NaduTemple Visitतमिलनाडुपंबन रेल पुलपूजा-अर्चनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिकभारत विकास यात्रामोदी तमिलनाडु दौरामोदी रामनवमी संदेशरामनवमीरामनाथस्वामी मंदिररामेश्वरमरेल परियोजनाएंविकास परियोजनाएँश्रीराम जन्मोत्सवसड़क परियोजनाएं₹8300 Crore