प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे सिटी ब्यूटीफुल, पुलिस मुस्तैद
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 दिसंबर (हप्र)
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चंडीगढ़ दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। सुरक्षा के इस अहम मिशन पर चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी, मोहाली पुलिस और पंचकूला पुलिस के अधिकारी खुद नजर बनाए हुए हैं।
इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी) मोहनीश चावला, आईपीएस ने रोपड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक, एसएसपी मोहाली, जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो और कमांडेंट के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील न हो और प्रत्येक सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। इसके अलावा, ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वीवीआईपी यात्रा के दौरान सड़कों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान कोई भी असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है।
प्रधानमंत्री की फेरी को लेकर शहर, गांव व कालोनियों की सड़कों पर लगाए गए नाके लोगों व आवाजाही करने वालों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई जगह नाकों पर चैकिंग ही नहीं हो रही केवल दिखावे के लिए बेरीकेट्स रखे गए हैं जिससे आवाजाही बाधित होती है। मनीमाजरा में शिवालिक गार्डन के पास दो दिन से नाकेबंदी के बेरीकेट्स सोमवार दोपहर को बगैर पुलिस वाले के सड़क पर पड़े थे । इसी प्रकार शहर की मुख्य सड़कों पर भी आवाजाही की चैकिंग की जा रही है। लोगों का कहना है कि पूरे शहर में नाके लगाने के कारण आवाजाही कई जगह बाधित हुई।
पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
चंडीगढ़, 2 दिसंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को चंडीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर यहां सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चंडीगढ़ दौरे के दौरान मोदी देश में लागू किए तीन नए अापराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी देश में एक जुलाई से प्रभावी हुए तीन नए आपराधिक कानून -भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इन तीनों कानून ने ब्रिटिश कालीन कानूनों क्रमश: भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और कई जांच चौकियां स्थापित की हैं जबकि पंचकूला और मोहाली सहित आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ में मंगलवार को कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा या मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
अमित शाह ने चार अगस्त को चंडीगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई-समन ऐप लॉन्च किए थे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने चंडीगढ़ में सोमवार से मंगलवार तक ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन के लिए ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया है।
भारी जाम से लोग परेशान
मनीमाजरा (चंडीगढ़)/जीरकपुर:
प्रधानमंत्री के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के कल के दौरे के कारण चंडीगढ़ और जीरकपुर में अव्यवस्था के चलते ट्रैफिक जाम लगा रहा। वाहन चालक परेशान हुए और मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ा। मंगलवार को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस की ओर से यातायात के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इससे सोमवार को ही चंडीगढ़, पंचकूला और जीरकपुर की सड़कों और चौराहों पर जाम लगा रहा । चंडीगढ़ -पंचकूला और चंडीगढ़ -हाउसिंग बोर्ड चौक पंचकूला तक रोड पर ट्रैफिक का अतिरिक्त बोझ पड़ने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे एसपी अरोड़ा ने कहा कि वीआईपी के दौरे शहरवासियों के लिए आफत से कम नहीं हैं। अंजू का कहना था कि वह बेटी को टयूशन छोड़ने पंचकूला से चंडीगढ़ गई थी, जाम में फंस गई। अब घर जाना तो दूर एक घंटे से ज्यादा सड़कों पर ही लग गया। इसी प्रकार शंभू बैरियर बंद होने के कारण जीरकपुर शहर की सड़कों पर पहले से ही अतिरिक्त बोझ है और शहर से गुजरने वालों के लिए यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। अब मंगलवार को यात्रियों की परेशानियां और बढ़ने की आशंका है। हालांकि, इसके मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस और पंचकूला पुलिस ने यातायात के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ड्राइवरों से आग्रह किया गया है कि वे 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक अपना रूट प्लान करें । पंचकूला से आने वाले ड्राइवरों को चंडीगढ़ पहुंचने के लिए जीरकपुर या अन्य संपर्क मार्गों जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यह भी सुझाव दिया गया है कि ड्राइवरों को मंगलवार को पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास के क्षेत्र से बचना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण यातायात प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। यातायात सलाह 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी।