मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी जल्द करेंगे एम्स का शिलान्यास : राव इंद्रजीत

08:12 AM Nov 09, 2023 IST
बुधवार को रेवाड़ी के गांव आलियावास में आयोजित समारोह में राव इंद्रजीत सिंह व खिलाड़ी प्रियांशु का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र

रेवाड़ी, 8 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला के गांव माजरा में एम्स हर हाल में बनकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे और 8 दिन बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के 6 महीने में ही ओपीडी भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल एम्स को लेकर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं। वे बुधवार को कोसली विधानसभा के गांव आलियावास में साउथ कोरिया में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रियांशु यादव के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व शूटिंग खिलाड़ी आरती राव भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री राव ने कहा कि जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पुन: टेंडर जारी कर दिया गया है। पूर्व में एम्स निर्माण के जो टेंडर आमंत्रित किए गए थे, उनमें शामिल कंपनी में मापदंडों पर खरा न उतरी तो टेंडर को रद्द किया गया था। जल्द ही नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर टेंडर अलॉट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसके निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को एकजुट रहकर अपनी राजनीतिक शक्ति का परिचय देते रहना होगा। उन्होंने गांव आलियावास में पंचायत घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
इससे पूर्व राव इंद्रजीत सिंह ने प्रियांशु यादव का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने शूटिंग चेंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव के साथ-साथ जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सभी को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने शूटिंग एकेडमी को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर सुनील यादव मूसेपुर, जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, उप चेयरमैन नीलम रायपुर, बावल ब्लॉक समिति अध्यक्ष छत्रपाल, जिला पार्षद रेखा भाड़ावास, डहीना ब्लॉक समिति अध्यक्ष करणपाल खोला, भाजपा खोल मंडल अध्यक्ष जीतू, बेरली मंडलाध्यक्ष सोनू यादव, सरपंच सत्यपाल यादव, प्रियांशु यादव के दादा दिलीप सिंह, माता सुरेश, कोच रमन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

धरने पर बैठे लोगों ने सरकार को चेताया

कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में संघर्ष समिति द्वारा गांव माजरा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अध्यक्षता समिति के प्रधान श्योताज सिंह ने की। मंच संचालन कैलाश यादव ने किया। अभय सिंह फिडेड़ी, आनंद सिंह रेवाड़ी, जगमाल सिंह लोधाना, अमर सिंह राजपुरा ने कहा कि संघर्ष समिति का धरना 38 दिनों से चल रहा है। भारी संख्या में लोग धरने पर पहुंच रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं सोच रही है। वह एम्स के शिलान्यास को लेट पर लेट कर रही है जिससे जनता भारी गुस्से में हैं। उन्होंने सरकार को कड़े शब्दों में चेताया कि सरकार जल्द एम्स का शिलान्यास कर निर्माण, एमबीबीएस की कक्षाएं व ओपीडी शुरू कराए, नहीं तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर लक्ष्मण, स्वामी सुखानंद खेड़ी मोतला, रामौतार यादव माजरा, कर्नल राजेंद्र सिंह, डा. एचडी यादव, बीडी यादव, भूपसिंह आर्य, दयाराम गोठड़ा, जगदीश शर्मा पाड़ला, रामनिवास डहीना, राजाराम, अतर सिंह बासदूदा, महावीर पंच, सांवलराम माजरा, डा. नरेंद्र माजरा, प्रभात पाली, राजकुमार लाधुवास, सतपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement