For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM MODI करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का उद्घाटन, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

02:05 PM Jun 04, 2025 IST
pm modi करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का उद्घाटन  कटरा श्रीनगर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के अवसर पर गांधीनगर में लोगों को संबोधित करते हुए।-पैट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 जून (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, मोदी 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें भारत का पहला केबल-आधारित रेलवे पुल — चिनाब पुल — प्रमुख है। इसे 359 मीटर ऊंचाई पर स्टील आर्च तकनीक से तैयार किया गया है, जो इसे विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाता है। यह पुल हर तरह के भूकंप और तेज हवाओं को झेलने में सक्षम है।

Advertisement

पीएमओ के मुताबिक, इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को नया आयाम मिलेगा। वंदे भारत ट्रेन से अब कटरा से श्रीनगर की दूरी महज तीन घंटे में तय होगी, जिससे यात्रा का समय 2 से 3 घंटे कम हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी 272 किमी लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे, जो 43,780 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इसमें 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में जोड़े रखने वाली महत्त्वपूर्ण परियोजना है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री सीमावर्ती इलाकों में संपर्क बढ़ाने वाली सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वे रियासी जिले में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ की भी नींव रखेंगे, जो इस क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।

Advertisement
Advertisement