For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी अप्रैल या मई में करेंगे खरखौदा के मारूति प्लांट का उद्घाटन

08:42 AM Mar 22, 2025 IST
पीएम मोदी अप्रैल या मई में करेंगे खरखौदा के मारूति प्लांट का उद्घाटन
Advertisement

सोनीपत, 21 मार्च (हप्र)
खरखौदा आईएमटी में मारुति के प्लांट मेंं एक यूनिट ने कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है। अप्रैल के अंत या मई के शुरू में इस प्लांट का उद्घाटन हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान की कई खास शख्सियत इसके समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए तारीख व समय जल्द ही फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं रिठाला-नरेला-नाथूपुर (सोनीपत) मेट्रो लाइन पर डीएमआरसी सर्वे कर रही है। एक माह में सर्वे पूरा करने के बाद यह तय कर लिया जाएगा कि कहां पर पिलर बनने और कहां पर स्टेशन बनने हैं। इस लाइन पर सोनीपत में कुंडली और नाथूपुर में दो स्टेशन बनने हैं।
इसकी जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसी डॉ. मनोज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो लाइन के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है, जो एक माह में पूरा हो जाएगा। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद पिलर और स्टेशनों के स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इस मेट्रो लाइन के तहत सोनीपत जिले में कुंडली और नाथूपुर में दो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। मेट्रो का विस्तार क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा और दिल्ली से सोनीपत की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement